किशनगंज :युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर दिखा काफी उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

इरफान/किशनगंज /पोठिया

शुक्रवार को किशनगंज लोकसभा चुनाव में पोठिया प्रखंड क्षेत्र में हो रहे मतदान में पहली बार मतदान करने वाले नए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।मतदान शुरू होने के समय के कुछ देर बाद से ही नए मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच कर कतार में खड़ा हो गए।इसके बाद बारी आने पर मतदान किए।मतदान कर बाहर निकले नए मतदाताओं ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार हिस्सा लेने पर काफी गर्व महसूस हो रहा है।लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभा कर नए मतदाता काफी खुश दिखे।प्रखंड क्षेत्र में नए मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया।अपने घर के बड़े बुजुर्गों के साथ भी कई नए मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किए।मतदान केंद्र पर नए मतदाताओं ने जारी गाइडलाइन का अनुपालन भी किया।इसमें युवाओं के साथ-साथ युवतियों ने भी पहली बार मतदान किया।युवा मतदाता एहसान रजा ने कहा की अपने बिहार व जिले में युवाओ के लिए रोजगार की व्यवस्था हो,जिले के युवाओ को रोजगार के लिए भटकना ना परे,मैने अपनी पहली वोट अपने पसंद के प्रत्याशी को दिया है।जबकि विशाल कुमार ने कहा की मैने देश हित को देखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया,जो नेता हमारे देश को दुनिया मे एक अच्छे श्रेणी में ला खड़ा करे,मेने उसे अपना वोट दिया।वही मोहित मेहता ने कहा की लोकसभा क्षेत्र के पोठिया प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नही है,जिससे बच्चो को पढ़ाई में काफी समस्या होती है।मैने वेसे प्रत्याशी को अपना वोट दिया है जो शिक्षा के क्षेत्र मे काम करें।

किशनगंज :युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर दिखा काफी उत्साह