Search
Close this search box.

डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक,मतदान को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बूधवार को लोकसभा-2024 आम निर्वाचन हेतु जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा बाजार समिति,पश्चिमपाली में जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई ।बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने का निदेश दिया गया है।साथ ही पदाधिकारियों को मतदान में पार्किंग के स्थल पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने को भी कहा गया है।डीएम के द्वारा ईवीएम को गोदाम संख्या 04 से ही प्राप्त कर लेने हेतु निदेशित किया गया है तथा इसके लिए पूर्व में एक प्रशिक्षण करने भी कहा गया।

वही संबंधित कर्मियों/अधिकारियों को ईवीएम प्राप्त होते ही तुरंत मतदान केंद्र पर जाने का निदेश दिया गया।जिला योजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी को प्रातः 06 बज़े से ही दूरभाष से कॉल कर डिस्पैच केंद्र बुलाने हेतु कार्य करेंगे।सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निदेश दिया गया कि सभी अपने कार्य के प्रति सजग,गंभीर एवं जागरूक बने।कार्य में शिथिलता बर्दाशत नही किया जाएगा।वही समय पर ईवीएम बूथों पर पहुंच जाए उसके लिए सख्त निर्देश दिए गए।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने वाहन इंजीनियर को देंगे औऱ उनका परिचय पत्र अनिवार्य रूप से बनवा देंगे।

बैठक में जिला पदाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण जहां, अपर समाहर्ता श्री संदीप कुमार,जिले के प्रखंडो के सभी विकास पदाधिकारी,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी- सह-अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार रजक, स्वीप कोषांग के नोडल मो० मिनहाजुद्दीन, जिला योजना पदाधिकारी,सह-सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक,मतदान को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

× How can I help you?