Search
Close this search box.

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,जय बजरंगबली के नारों से गुंजायमान हुआ नगर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज पौआखाली नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में भक्त श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल होकर धार्मिक नारों से नगर को गुंजायमान किया।

नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा की शुरुआत ढोल नगाड़े से की गई। शोभायात्रा लक्ष्मी चौक, अस्पताल रोड, मेला ग्राउंड दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, फूलबाड़ी स्थित मिलन मंदिर आदि स्थानों से गुजरते हुए मुख्य पथ होकर पुनः हनुमान मंदिर में आकर समाप्त हो गया।

शोभायात्रा में शामिल भक्तगण धार्मिक और राष्ट्रीय झंडा बैनर आदि हाथों में लेकर लहराते हुए जय श्री राम और जय हनुमान के उद्घोष से पूरा नगर गुंजायमान कर दिया। इस दौरान शोभायात्रा को देखने जगह जगह लोगों की भीड़ इकट्ठी रही। चिलचिलाती तेज धूप में भक्तों के लिए जगह जगह शीतल पेयजल और शरबत का इंतजाम भी किया गया था। इस धार्मिक शोभायात्रा की सबसे खास बात यह रही कि सांप्रदायिक सौहार्द का मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज से आने वाले मुख्य एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, मो अबुनसर, शमसुल हक, आफताब, मो अबरार आदि लोग शामिल होकर एक दूसरे को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।

शोभायात्रा में विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, थानाध्यक्ष बिकास कुमार एसआई अंगद कुमार दर्जन भर सशस्त्र बल और स्टैटिक बल के साथ मुस्तैद रहे। शोभायात्रा समापन के उपरांत भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

शोभायात्रा को सफल बनाने में पावन पाठक, अनूप माहेश्वरी, सचिन साह, सुधीर यादव, पुष्कर साह, गोपाल सोमानी, प्रतीम कुमार आदि अन्य की मुख्य भूमिका रही। वहीं शोभायात्रा की निगरानी में प्रदीप सिन्हा, शिवचंद्र शर्मा, अजय सिंहा, मनोज साह, सुनील साह, संतोष साह, घनश्याम गुप्ता, अंकित सिंह, छवि मल्लिक मुख्य रूप से शोभायात्रा में साथ मौजूद रहे।

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,जय बजरंगबली के नारों से गुंजायमान हुआ नगर

× How can I help you?