किशनगंज /पोठिया/इरफान
पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने रविवार देर रात एवं सोमवार को अवैध शराब की बिक्री को लेकर कई संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की। साथ ही थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि आगामी 26 अप्रैल को होनेवाली लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो सके ।चुनाव को लेकर पुलिस प्रसाशन काफी सजग है। और क्षेत्र में हर गतिविधि पर पुलिस महकमे की पैनी नजर है।
मालुम हो की पोठिया थाना क्षेत्र के चिचुआबाड़ी एसएसटी चैकपोस्ट के माध्यम से पिछले एक महीने से तमाम वाहनों की चैकिंग,शराबी व शराब के धंधेबाजों की धड़ पकड़ की जा रही है ।
इसी कड़ी के तहत सोमवार को पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने हेकलबाड़ी,पनासी,तथा बगलबाड़ी पश्चिम बंगाल के तीनों सीमाओ पर सघन तरीके से जांच अभियान चलाया है ।वहीअर्राबाड़ी थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार के द्वारा भी चुनाव को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है।