किशनगंज /प्रतिनिधि
लोकसभा चुनाव भयमुक्त व निष्पक्ष कराए जाने को लेकर प्रशासन व पुलिस हर स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है।ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें इसके लिए किशनगंज पुलिस के द्वारा शहर में पोस्टर भी चिपकाए जा रहे है।जिसमें लोगों से मतदान करने की अपील की जा रही है।जिले में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है।मतदान का है त्यौहार किशनगंज वोट के लिए है तैयार 26 अप्रैल दिन शुक्रवार इसी स्लोगन के साथ पोस्टर चिपका कर लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की जा रही है।
सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पूर्ण माहौल में सम्पन्न करवाये जाने को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है।चेक पोस्टों में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
साथ ही लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील भी की जा रही है।मतदाता भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।यहां बता दें कि 26 अप्रैल को जिले के लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले छह विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है।इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए मतदाताओं से मतदान में शामिल होने की अपील की जा रही है।