किशनगंज के हल्दीखोड़ा में बिस्मिल्लाह खां वारसी के सालाना उर्स का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन(किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के हल्दीखोड़ा हाट में
हजरत बिस्मिल्लाह खां वारसी रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स आज से शुरु हो गया।आज (रविवार) सुबह चादरपोशी व फातेहा खानी के साथ उर्स का शुभारंभ हुआ। उर्स को लेकर अकीदतमंदों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

इस अवसर पर यहां मेला का भी आयोजन हुआ है।उर्स कमेटी के सचिव मिन्हाज आलम और हल्दीखोड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया हसनैन आलम ने बताया कि रविवार की सुबह चादर पोशी और फातेहा खानी के साथ उर्स का आगाज किया गया।

उन्होंने बताया कि बिस्मिल्लाह खां वारसी का दरगाह वर्षों से सभी समुदाय के लिएअकीदत का केंद्र बना हुआ है।उर्स के मौके पर किशनगंज,अररिया,पुर्णियां जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुंचते हैं।

किशनगंज के हल्दीखोड़ा में बिस्मिल्लाह खां वारसी के सालाना उर्स का हुआ शुभारंभ