किशनगंज:एसपी ने अलग अलग चेकपोस्ट एवं थाने का लिया जायजा ,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अक्सर मध्य रात्रि में एसपी के औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में मचा है हड़कंप। पदस्थापन के बाद से ही एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।साथ ही एसपी जिले के विभिन्न चेक पोस्टों का भी जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में एसपी सागर कुमार मंगलवार की रात को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने निकले थे।एसपी किस थाने के निरीक्षण के लिए किस थाने में पहुंचेंगे इसकी भनक पहले से किसी को भी नहीं थी।

इस दौरान एसपी ने विभिन्न चेक पोस्टों का जायजा लिया।निरीक्षण के क्रम में बंगाल व नेपाल की सीमा से लगने वाले चेक पोस्टों का निरीक्षण किया।जिसमें गलगलिया सहित विभिन्न चेक पोस्टों का जायजा लिया गया।एसपी रात्रि में पहुंचे थे एसपी को अचानक पहुंचते देखते ही मौजूद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए।वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को अच्छे से डियूटी करने,वाहन जांच अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया।एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कारवाने में पुलिस की भूमिका अहम होती है।

थानाध्यक्ष क्षेत्र में हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।एसपी ने चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मियों को एलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।शराब तस्करी न हो इस पर विशेष रूप से निगरानी बरते जाने का निर्देश दिया।चेक पोस्ट में हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेंगे।

एसपी सागर कुमार एक सप्ताह पूर्व भी रात्रि में ज़िले के विभिन्न थानों का निरीक्षण करने निकले थे।एसपी के रात्रि में अचानक निरीक्षण से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।कई पुलिस पदाधिकारियों को पहले से ये मालूम भी नहीं था की एसपी निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं।इससे यही लग रहा है की एसपी अब जिले के किसी भी थाना व चेक पोस्ट का किसी भी समय औचक निरीक्षण कर सकते हैं।इसकी भनक पहले से किसी को भी नहीं लगेगी।

किशनगंज:एसपी ने अलग अलग चेकपोस्ट एवं थाने का लिया जायजा ,दिए जरूरी निर्देश