Search
Close this search box.

हरिनाम संकीर्तन को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

एक तरफ आज ईद का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर आज ही हरिनाम संकीर्तन के धार्मिक आयोजन से नगर पंचायत पौआखाली में सांप्रदायिक सद्भाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला है। एक तरफ नगर के मुख्य बाजार में सड़क पर ईद की चहल पहल थी तो उसी सड़क होकर हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ पूर्व महिलाओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर संध्या बेला से नानकार बस्ती में हरिनाम की गूंज से नगर गुंजायमान होने लगेगा। यहां भक्त श्रद्धालुओं को भक्ति का रसपान कराने बंगाल और नेपाल से आधे दर्जन कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है।

हरिनाम संकीर्तन में रासलीला आयोजन की प्रस्तुति भी दी जाएगी। पुरोहित वेदानंद पाठक के द्वारा प्रतिमाओं को प्राण प्रतिष्ठित कर विधि विधान पूर्वक पूजा हवन आरती उपरांत अनुष्ठान का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं आयोजन के सफल संचालन हेतु धर्मेंद्र लाल राय, कृष्ण लाल राय, लालबाबू राय, सुशील राय, रंजीत लाल राय, नारद लाल राय, कुणाल कुमार सिन्हा सहित समस्त नानकार बस्ती सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

हरिनाम संकीर्तन को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

× How can I help you?