किशनगंज /प्रतिनिधि
डीआरआई सिलीगुड़ी की टीम ने किशनगंज मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दिनेश पारीक को 82 लाख 50 हजार रुपए नकदी एवं सोने के 12 बिस्कुट जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 2 लाख रुपए है के साथ गिरफ्तार किया है ।दरअसल डीआरआई टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुच बिहार निवासी विदु भूषण राय को पहले गिरफ्तार किया जिसके बाद जब डीआरआई टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया की दिनेश पारीक को वो सोने की डिलीवरी देने वाला है ।
बता दे की विदु भूषण कुच बिहार से कमर की बेल्ट में सोना छुपा कर सिलीगुड़ी पहुंचा था।विदु भूषण की निशानदेही पर डीआरआई टीम ने सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से दिनेश पारीक और मनोज कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया साथ ही उसके वेगन आर कार की जब तलाशी ली गई तो उसमे से 82 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए ।
डीआरआई की टीम ने दिनेश पारीक सहित तीनो लोगो को शुक्रवार को सिलिगुड़ी कोर्ट में पेश करने वाली है । सूत्रों की माने तो दिनेश पारीक सालो से हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है और अब सोने के धंधे में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा था ।उसकी गिरफ्तारी की खबर जैसे ही किशनगंज वासियों को मिली चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।