अररिया /अरुण कुमार
फुलकाहा थाना पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। सोनपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक फुलकाहा वार्ड संख्या 5 निवासी संजय कुमार फुलकाहा बाजार से थाना लाकर बुरी तरह पिटाई करने का मामला सामने आया है ।घटना शनिवार की है जब शिक्षक संजय कुमार सब्जी खरीद रहे थे ।उसी वक्त सफेद लिबास पहने दो लोगो से उनकी कहा सुनी हो गई जिसके बाद उन्हें थाना ले जाया गया जहा उनकी पिटाई कर दी गई ।
इस संबंध में पीड़ित प्रधानाध्यक ने फरबीसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।शिक्षक द्वारा दिए गए आवेदन के मुताबिक वो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सोनपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर है बीते शनिवार को 6:00 बजे स्कूल से वापसी के क्रम में फुलकहा चौक के समीप सड़क किनारे सब्जी खरीद रहे थे उसी दौरान दो सादे लिबास में आए व्यक्ति उनकी मोटरसाइकिल को लेकर जाने लगे ।जिसके बाद उन्होंने दौड़कर उन्हें पकड़ा और पूछताछ की तो मारपीट करने लगे और थाना ले गए जहा उन्हें बुरी तरह पीटा गया। सूचना के बाद पीड़ित प्रधानाध्यापक के बड़े भाई सुजीत कुमार शाह थाना पहुंचकर उन्हें छुड़ाया और फिर नरपतगंज पत्र स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया ।पीड़ित ने कहा की इस पिटाई से वो काफी आहत है और उनकी चुनावी ड्यूटी भी लगी है ऐसे में वो कैसे ड्यूटी करेंगे यह समझ नही पा रहे हैं।इस घटना के बाद शिक्षक समुदाय में भी आक्रोश व्याप्त है और लोग कारवाई की मांग कर रहे हैं।
वही मामले में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार शाह ने पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने की बात कही और कहा कि जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी