कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में सोमवार को प्रखंड के स्कूलों में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।प्रखंड के मध्य विद्यालय मजगामा, मध्य विद्यालय गौरामनी, मध्य विद्यालय चुनामारी, मध्य विद्यालय बारह मसिया, मध्य विद्यालय बाभन गांव, मध्य विद्यालय गरगांव, मध्य विद्यालय रहमतपाड़ा, मध्य विद्यालय अलता , समेत सभी स्कूलों में दीक्षांत समारोह का आयोजन कर बच्चों के बीच परीक्षाफल व प्रगति पत्र का वितरण किया गया।
साथ ही बच्चों एवं अभिभावकों को मेडल एवं पठान सामग्री देकर पुरोत्साहित किया गया। मध्य विद्यालय बाभन गांव में मुखिया शाहबाज आलम ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को लिए बेहतर शिक्षा का माहौल बने इसके लिए शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों का भी अपेक्षित सहयोग चाहिए।इस अवसर पर पर संकूल समन्वयक फैयाज आलम ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई में अभिभावकों को नजर रखने की जरूरत है। अभिभावक भी समय-समय पर बच्चों के पढ़ाई का मुल्यांकन करें जिससे कि उसे शिक्षा के स्तर का पता चल सके। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शाहबाज आलम साहिल जूनेद आलम, अध्यापक इंहेसार राही, जहांगीर आलम, जयंत कुमार दास,अली असगर, इंद्र दीप नारायण सिंह, धनेश्वर ऋषि,बेलाल अहमद,मु शाहजहां इत्यादि मौजूद थे।