कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के घुरना बागबाड़ी में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी सह वार्ड सदस्य शकील आलम की ओर से दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। दावत ए इफ्तार में पंचायत के मुखिया मु आजाद,वार्ड सदस्य मजहर आलम,मंजर आलम,जसीमुद्दीन,मु महफूज आलम समेत बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए।
इस अवसर पर मुखिया मु आजाद ने कहा कि दावत ए इफ्तार का आयोजन से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। इसमें एक साथ बैठकर इफ्तार करने से लोगों में आपसी प्रेम बढ़ता है है। इस संदर्भ में कारी इमलाक अहमद ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना नेक कार्य है। अल्लाह के रजा के लिए दावत ए इफ्तार का आयोजन करना चाहिए। एक रोजेदार को इफ्तार कराने से इफ्तार कराने वाले शख्स को भी एक रोजा के बराबर का सवाब मिलता है।
Post Views: 682