कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला रंगामनी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकूल समन्वयक फैयाज आलम विद्यालय के प्रधानाध्यापक शाहनवाज आलम के द्वारा विद्यालय के कक्षा एक,दो, तीन और चार के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मेडल,प्रमाणपत्र एवं पठन सामग्री प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक शाहनवाज आलम ने कहा कि विद्यालय के 12 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मध्य विद्यालय रंगामनी के प्रधानाध्यापक मु असलम प्राथमिक विद्यालय रंगामनी के शिक्षिका तलत नाज, गीता कुमारी समेत कई शिक्षाविद मौजूद थे।
Post Views: 665