किशनगंज/प्रतिनिधि
शराब तस्करी के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय )सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद की अदालत ने शनिवार को तीन आरोपियों को सजा सुनायी है।वरीय लोक अभियोजक सुरेन प्रसाद ने कहा कि विशेष वाद संख्या 263/23 कोचाधामन थाना कांड संख्या 120/23 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद के द्वारा आरोपी शहनवाज पिता मोहम्मद हारून रानीगंज अररिया निवासी को सात वर्षों के सश्रम कारावास व एक लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनायी गई।
वही मोहम्मद इम्तियाज अररिया रानीगंज निवासी को 5 साल सश्रम कारावास व 1 लाख रुपये जुर्माना व पिंकू कुमार ठाकुर फारबिसगंज अररिया निवासी को पांच वर्ष की सजा व 1 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनायी गई।
Post Views: 691