कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के तेघरिया पंचायत के हाट गाछी गौरामनी गांव में सामाजिक कार्यकर्ता अफजल हुसैन की ओर से दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। दावत ए इफ्तार में पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुबारक हुसैन डॉ अकबर आलम, अवसार आलम, शिक्षक जाहिदुर रहमान, गुलाम यासीन,अमीन शाहनवाज आलम, नजरुल इस्लाम समेत बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। इफ्तार से पहले रोजेदारों ने सामूहिक रूप से दुआ मांगा।
इस संदर्भ में मौलाना सरफराज अहमद तहसीनी ने कहा कि किसी को रोजा इफ्तार कराना बहुत बड़ा सवाब का काम है और हदीस में आया है कि अगर कोई शख्स किसी रोजेदार को इफ्तार कराएगा उसके गुनाह बख्शे जाएंगे।
अगर कोई शख्स किसी के साथ इफ्तार में शामिल होता है तो उसके नामे आमाल में भी नेकियां लिखी जाती है।
उन्होंने कहा कि हदीस में आया है कि जिस शख्स ने किसी रोजेदार को इफ्तार एवं खाना खिलाया अल्लाह पाक कयामत के दिन उसे ऐसा शरबत पिलाएगा कि उसे फिर कभी प्यास नहीं लगेगी।वहीं मजगामा पंचायत के तेघरिया कन्हैयाबाड़ी स्थित रहमानी पब्लिक स्कूल में भी दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया।