किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज लोकसभा सीट पर आगामी 26 अप्रैल को मतदान होना है ।जिसे लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो चुकी है ।जिसके बाद शुक्रवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर बताया की नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के पश्चात सभी उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की गई जिसमे कुल 15 उम्मीदवार इस बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे।
उन्होंने बताया की नाम वापसी की तारीख 8 अप्रैल संध्या तीन बजे तक है जिसके बाद बैलेट पेपर प्रकाशन हेतु भेज दिया जाएगा ।बता दे की इस लोकसभा सीट से मान्यता प्राप्त दल के सिर्फ तीन उम्मीदवार है ।यथा एआईएमआईएम,जेडीयू और कांग्रेस इसके अलावे गैर मान्यता प्राप्त और निर्दलीय उम्मीदवार भाग्य आजमाएंगे ।
Post Views: 84