किशनगंज /प्रतिनिधि
डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में किशनगंज नगर परिषद के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में शहर की साफ-सफाई, सुरक्षा,पर्याप्त रोशनी सुन्दरीकरण आदि के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। डीएम के द्वारा निदेशित किया गया कि शहर में कुछ दिनों में मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ा है जिस पर यथा शीघ्र आवश्यक कार्रवाई किया जाय। कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शहर में लगातार फॉगिंग कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर में एंटी लार्वा के लिए रसायन युक्त फोगिंग शुरू कराया गया,जिससे मच्छर की बृद्धि रुकेगी एवं मच्छर प्रकोप नियंत्रित हो रही है।
डीएम ने निदेश दिया कि अधिक से अधिक टीम बना कर वाटर लॉगिंग क्षेत्रों में एंटी लार्वा फोगिंग करना सुनिचित किया जाय।सौंदर्यीकरण के लिए बिभिन्न स्थलों पर एलईडी लाइट लगाने का निर्देश दिया गया । साथ ही शहर प्रवेश एवं मुख्य मार्ग से सटे कार्यालयों के बाहर ग्लो साइन बोर्ड लगाने का निदेश भी दिया गया ।