टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड में व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेट टेढ़ागाछ के अध्यक्ष एवं प्रबन्धनकारिणी सदस्य समिति के लिए गुरुवार को चुनाव प्रकिया सम्पन्न हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी रिक्ति पदों के विरुद्ध एक एक उमीदवार नामांकन किया था।सभी पदों पर सभी उमीदवारों ने निर्विरोध विजयी घोषित हुए है।सभी निर्विरोध विजयी घोषित प्रत्याशियों को टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ गनौर पासवान ने प्रमाण पत्र दिया।
इस दौरान एक उमीदवार ने अध्यक्ष एवं छह उमीदवारों ने प्रबन्धनकारिणी समिति सदस्य पद के लिए विजयी घोषित हुए हैं।जिन्हें प्रमाण पत्र दिया गया।
बीडीओ गनौर पासवान ने बताया व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए अबु रेहान एवं प्रबन्धनकारिणी सदस्य पद के लिए नजरूल हसन, अखतरूल ईमान, विनोद कुमार यादव, विपिन कुमार, इस्तियाक आहमद,अफरीन बेगम को प्रमाण पत्र दिया गया।इस दौरान बीसीओ मुकेश कुमार वर्मा प्रभारी सहकारिता पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।