किशनगंज /प्रतिनिधि
लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।मालूम हो की किशनगंज लोकसभा सीट पर आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा और गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था। अंतिम दिन समाहरणालय में काफी गहमा गहमी दिखी ।नामांकन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।
मालूम हो की राष्ट्रीय समाज पक्ष से शहबुज्जमा, निर्दलीय उम्मीदवार मो० जाफर हुसैन, पिता-मो० अब्दुर रशीद, सा०-पदमपुर,पोस्ट- पदमपुर,थाना-दिघलबैंक जिला-किशनगंज ,निर्दलीय रवि कुमार राय, पिता -भूपति कुमार राय, सा०-सुभाषपल्ली कबीर चौक,जिला – किशनगंज ,निर्दलीय प्रत्याशी विदेशी ऋषिदेव,पिता -जगदीश ऋषि देव, सा०- महुआ,पोस्ट -धनपतगंज, थाना-कोचथापन, जिला-किशनगंज, निर्दलीय बाबुल आलम,पिता- स्व जाहीदुर रहमान, पता- चुनीमारी,थाना- कोचाधामन,जिला किशनगंज, निर्दलीय
मोहम्मद कौसर प्रवेज,पिता – स्व० शफीऊर रहमान, सा०- डी.-88, मंडावली पूर्वी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली,एवं
गुफरान जमानी, पिता-अब्दुस सुभान, पता-बरबट्टा,पोस्ट-धनपतगंज, थाना-कोचाधामन,जिला- किशनगंज ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है ।
मालूम हो की जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की उपस्तिथि में उनके कार्यालय में नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम समाहरणालय में किया गया था ।