KishanganjNews:कांग्रेस के निवर्तमान सांसद डॉ जावेद आजाद ने नामांकन किया दाखिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया में गठबंधन के उम्मीदवार को ही पार्टी करेगी स्वीकार :प्रदेश अध्यक्ष

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज लोकसभा सीट से निर्वतमान कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ,पूर्व मंत्री शकील अहमद खान सहित अन्य नेता मौजूद थे। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दुबारा उनकी जीत का दावा किया साथ ही पूर्णिया सीट से पप्पू यादव के नामांकन को लेकर कहा की पूर्णिया सीट राजद के खाते में गई है और जो गठबंधन के उम्मीदवार है उन्ही को पार्टी स्वीकार करेगी ।

वही उन्होंने कहा की बिहार की 40 सीटों पर चौकाने वाला रिजल्ट आएगा। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी नाराज है और इसका फायदा इंडी गठबंधन को इस चुनाव में होने वाला है। जबकि डॉ जावेद आजाद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की आज देश में पूंजी पतियों की सरकार है और यहां पूंजीपतियों और आम आदमी के बीच मुकाबला है।

उन्होंने कहा की जनता अगर उन्हें दुबारा मौका देती है तो शिक्षा क्षेत्र में यह जिला काफी पिछड़ा हुआ है उसके लिए वो कार्य करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

KishanganjNews:कांग्रेस के निवर्तमान सांसद डॉ जावेद आजाद ने नामांकन किया दाखिल