कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर थाने में होली पर्व को लेकर थाना अध्यक्ष रंजन यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली पर्व सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान पर थाना अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि आपसी भाईचारा और प्रेम का प्रतीक होली पर्व को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाई जाए।
होली के रंग को भंग करने वाले बखशे नहीं जाएंगे। किसी भी तरह के कोई अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे थाना अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधि और समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपेक्षित सहयोग करने की अपील किया।
बैठक में मुखिया पिंटू कुमार चौधरी पंचायत सचिव जय प्रकाश सिंह, सरपंच जलाल उद्दीन,आफाक आलम, मकसूद आलम, कुमार प्रखर आर्या,बिमल अग्रवाल,अजय आर्या, शाहनवाज हैदर, अवसार आलम,अंजर आलम,शहंशाह अंसारी,प्रवीन अग्रवाल,राजेन्द्र खेतावत मुन्ना,लाल बाबू दास,अनुराग मित्तल चिंटू,राजेश जैन सहित कई लोग मौजूद थे।