किशनगंज:पुलिस अधीक्षक ने अलग अलग थानों का किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/निशांत

किशनगंज एसपी सागर कुमार द्वारा पोठिया थाना,पहाड़कट्टा थाना,चिचुआबारी ओपी एवं जिले के विभिन्न चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विशेष रूप से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर,विधि-व्यवस्था व अन्य आवश्यक पहलुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में कराने तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनकी गतिविधि पर विशेष ध्यान देने का दिशा निर्देश दिया।साथ ही बंगाल सीमा से सटे इलाको में अत्यधिक ध्यान देने,लगातार गश्ती करने व अवैध शराब के तस्करी को रोकने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।


इस मौके पर पोठिया थाना में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार,पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार,सहित सभी पुलिस पधाधिकारी मौजूद रहे।वहीं पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए पूरी प्रशासन टीम प्रतिबद्ध व तैयार है।

किशनगंज:पुलिस अधीक्षक ने अलग अलग थानों का किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!