किशनगंज /पोठिया/निशांत
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत स्थित नूर नगर काशीबाड़ी गांव में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन घरों में लगी आग से हजारों की सम्पत्तियों का नुकसान हुआ है।तीनों परिवारों का रसोई व रहने का घर,फर्नीचर,कपड़ा,बर्तन,अनाज सहित नगद रुपये भी आग से जल जाने की बात समने आई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार रात शीतलपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह नूर नगर काशी बाड़ी गांव में अचानक मुस्लिम के घर में लगीं आग को देखकर ग्रामीण भागे जहां आग अपना कहर बरपा रहा था।आग की लपटें इतनी भयावह थी की लोग आग बुझाने के लिए हिम्मत नही जुटा पा रहे थे।
ग्रामीण इसलिए भी डर रहे थें कि मुस्लिम के रसोई घर मे रखे गैस सिलेंडर फटने से पूरी तरह आग लग गया था।ग्रामीणों में कोहराम की स्थिति थी।देखते ही देखते आग एक के बाद एक कर तीन परिवारों के घरों को अपने चपेट में लेने लगी।वहीं इस अगलगी की सूचना मिलते ही कुछ ही देर बाद पोठिया थाना से अग्निशमन कर्मी बीरेंद्र कुमार अग्निशमन दस्ता लेकर मौके पर पहुंचे,व आग की लपटों को देखते हुए ठाकुरगंज थाना को भी सूचित किया गया ।
सूचना मिलने पर ठाकुरगंज थाने से भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गयी।जिसके बाद स्थानीय युवाओ व अग्निशमन कर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।समय रहते अगर आग पर काबू नही पाया गया होता तो पूरे गांव में आग फैल गईं होती ।
वहीं पीड़ित मुस्लिम,मो0 हमीदुल,तथा विधवा हमीदा खातून के घर आग का तांडव ऐसा हुआ की इन परिवारों के घर समेत अनाज,वस्त्र,फर्नीचर,खाना बनाने का बर्तन सहित नगद रुपए अनुमानित हमीदुल का 50 हजार,मुस्लिम का 60 हजार तथा हमीदा खातून की 50 हजार रुपये की तबाही व बर्बादी हुई है।इधर हल्का कर्मचारी अभिषेक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग से हुई नुकसान का जायजा लिया,ओर पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि प्राप्त करने हेतु जल्द आवेदन देने की बात कही।