बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देशियाटोली, मेहरगंज के मुख्य चौक चौराहों सहित कई कोचिंग सेंटरों में जा – जाकर आज आग से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी किशनगंज विजेंद्र कुमार ने बताया की इन दिनों क्षेत्र में लगातार आगजनी कि घटना घटित हो रही है.
जिस कारण आमजनो का लाखों रूपये की सम्पत्ति का नुकसान हो रहा है साथ ही साथ कई लोग बेघर होने पर भी विवश हो चुके हैं.वहीँ आमजनो कि सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए विभाग के वरीय अधिकारीयों के निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा आग लगने से बचाव कि जानकारी दी गयी.
जिस क्रम में मुख्य रूप से गैस सिलेंडर में आग लग जाने से उसके बचाव के उपाय सहित घर में आग लग जाने से उससे बचाव के उपाय एवं अग्निशमन विभाग की टोल फ्री नंबर की जानकारी मौके पर मौजूद अधिकारीयों के द्वारा ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गयी.