बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
आगामी लोक सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा सभी विभाग को मतदाता जागरूकता हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. जिसके तहत बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों में स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर आमजनो को मतदान कि अहमियत के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें शत प्रतिशत रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी.
वहीँ इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार सरकार निर्वाचन विभाग के पत्रांक बी 1-3-29/2023-1307 पटना दिनांक 14/03/24 एवं स्वीप कोषांग के पत्रांक 09 दिनांक 14/03/24 के आलोक में बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कई चौक चौराहों पर स्काउट गाइड के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली एवं डोर टू डोर केम्पिंग अभियान चलाकर लोगों के मतदान के प्रति जागरूक करते हुए उनसे शत प्रतिशत मतदान हेतु अपील की गयी.
इस मौके पर जिला प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह, देवाशीष चटर्जी, सीनियर स्काउट मनीष कुमार,मोहन सरकार, सीनियर गाइड ओली कुमारी,सीमा कुमारी, अफरोजी प्रवीण सहित अन्य स्काउट गाइड मौजूद रहे.