किशनगंज /सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान सीमा पर अवैध गतिविधियों के रोक थाम के साथ साथ सीमा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को मानवीय सहायता भी उपलब्ध करवाते है ।उसी क्रम में मंगलवार की अहले सुबह उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर अंतर्गत 72 बटालियन बीएसएफ के बीओपी नरगांव में सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में अपनी ड्यूटी करते समय एक सतर्क बीएसएफ जवान ने अचानक देखा कि बीओपी नरगांव के निकट घनी आबादी वाले क्षेत्र में पुआल के ढेर में भीषण आग लग गई।
खतरे की स्थिति को भांपते हुए उन्होंने तुरंत रेडियो सेट के माध्यम से अपने कम्पनी कमांडर को आग लगने की सूचना दी, जो गश्त ड्यूटी पर थे।वही आग को निकटवर्ती क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए कम्पनी कमांडर बीओपी नरगांव के बीएसएफ जवानों व अग्निशमन उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों और बीएसएफ के अग्निशमन दल की मदद से भीषण आग पर काबू पाया ।
बीएसएफ जवानों की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के आसपास के कई लोगों की जान बच गई। सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी बीएसएफ की इस त्वरित प्रतिक्रिया की काफी सराहना की ।