किशनगंज /पोठिया/निशांत
पोठिया थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित देवीचोक के समीप शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।साथ ही पोठिया थाना क्षेत्र के एक वारंटी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार शराबी समीम 23 वर्ष पिता मो0 कबिरुद्दीन साकिन जामिनिगुरी,थाना क़ुर्लिकोट के रुप मे हुई है,तो वहीं गिरफ्तार वारंटी की पहचान वकार आलम साकिन घीयागाँव थाना पोठिया के रूप में हुई है।
वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया थाना अध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी है,साथ ही शराबी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में मेडिकल करवाया गया,जहां चिकित्सकों द्वारा शराब पीने की पुष्टि की,जिसके तहत पोठिया थाना कांड सँख्या 68/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।