Search
Close this search box.

फारबिसगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जब्त,महिला सहित तीन गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

एसपी अमित रंजन  के निर्देश पर चलाए गए समकालीन अभियान में फारबिसगंज पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो की  पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह थाना अध्यक्ष फारबिसगंज को गुप्त सूचना मिली थी की ढोल बज्जा वार्ड नंबर-10 स्थित जिनत खातून के घर में भारी मात्रा में शराब एकत्रित किया गया है ।

 जिसके बाद पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर  रॉयल स्टैग 50बोतल प्रत्येक 750ml, इंपीरियल ब्लू 14बोतल प्रत्येक 750ml, स्टर्लिंग रिजर्व 14बोतल प्रत्येक 375ml,इंपीरियल ब्लू 10 बोतल प्रत्येक 375ml, मैकडॉनल्ड 05बोतल प्रत्येक 375ml बरामद किया। वही शराब बरामदगी के बाद जीनत खातून को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके पति की मो आजाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है ।

वही एक अन्य मामले में पांच बोतल (375एमएल) विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार युवकों की पहचान मोहम्मद कलाम उर्फ कालो उम्र-24वर्ष पिता मोहम्मद ताजुद्दीन साकिन-रेफरल रोड वार्ड नं-03(रामपुर उत्तर)थाना-फारबिसगंज जिला-अररिया एवं मोहम्मद मुर्तजा आलम उम्र-32वर्ष मोहम्मद शमी साकिन-बटरहा थाना-नगर जिला-सहरसा के रूप में हुई है।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया है।थाना अध्यक्ष ने कहा की शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कारवाई की जाएगी ।छापेमारी टीम में  रौनक कुमार सिंह अपर थानाध्यक्ष,S.I नरेंद्र कुमार,PSI सौरभ कुमार सिंह,S.I प्रीति कुमारी, टाइगर मोबाइल के जवान नीतीश कुमार, रविंद्र कुमार, संतोष कुमार, राम कुमार आदि शामिल थे।

फारबिसगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जब्त,महिला सहित तीन गिरफ्तार 

× How can I help you?