संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक आयोजित,विद्या भारती के स्कूलों की हुई समीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

स्थानीय सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर, कटहरा, फारबिसगंज के प्रांगण में बुधवार को संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक आयोजित की गई । जहां विद्या भारती उत्तर बिहार में संचालित अररिया जिल के विभिन्न विद्यालयों से कुल 09 प्रधानाचार्य शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम विद्यालय व्यवस्था, सत्र 2023-24 की उपलब्धियों की बारीकी से समीक्षा करते हुए आगामी सत्र की कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।

लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह का सम्मान स्थानीय विद्यालय के सचिव शिवनारायण दास “भानु” ने अंग वस्त्र दे कर किया। भानु ने स्वागत करते हुए हिंदी का दोहा से सबका मन मोह लिया “स्वीकृत आमन्त्रण किया, रख़ा हमारा मान , क़ैसे करे कृतज्ञता, स्वाग़त हैं श्रीमान। अर्पिंत श्रीमान आपक़ो, चंद सुवासित फ़ूल क्षमा आप क़रना हमे, हो जाए जो भ़ूल “। संपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारी स्थानीय समिति के सक्रिय उपाध्यक्ष रामप्रकाश प्रसाद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए रामलाल ने कहा समाज निर्माण में विद्या भारती का अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि विद्या भारती समाज आधारित कार्य कर रही है। विद्यार्थियों के मन में देशभक्ति, संस्कृति संरक्षण, स्वावलंबन, सामाजिक समरसता का निर्माण हो। इस भाव को लेकर विद्याभारती कार्य कर रही है। विद्या भारती का कार्य समाज में भारतीय संस्कृति को प्रतिष्ठापित करना है।

इसके लिए प्रधानाचार्य के अन्दर सामाजिक समरसता का भाव होना आवश्यक है। वह विद्यालय, छात्र, अभिभावक, समिति, समाज एवं राष्ट्र का दीप स्तम्भ होता है। वह अपने आचरण और व्यवहार से समाज में चेतना जागृत कर राष्ट्रभक्ति का भाव भरता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष उमानांद साह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय, संकुल संयोजिका डॉ० नेहा राज, संकुल प्रमुख अनिल कुमार, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, विद्यानंद मंडल, धरणीधर मंडल, अजय अनंत, डॉ० अजय कुमार झा, अमित कुमार तिवारी, आलोक कुमार शर्मा, गोपाल कुमार झा उपस्थित थे।

संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक आयोजित,विद्या भारती के स्कूलों की हुई समीक्षा