अररिया के लिए जीता हूँ और अररिया के विकास के लिए आगे भी प्रयासरत रहूँगा- सांसद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सांसद द्वारा किए गया विकास कार्य पर बनी लघु फिल्म

सांसद के बीते पांच वर्षों के सर्वांगीग विकास को लघु फिल्म के जरिए दिखाया गया

अररिया /बिपुल विश्वास

मंगलवार को अररिया नगर स्थित काली मंदिर चौक पर नया अररिया का संकल्प लेकर सांसद बने प्रदीप कुमार सिंह द्वारा अररिया जिला में विगत पांच वर्षों में अररिया लोकसभा क्षेत्र मे उनका योगदान और अररिया में उनके द्वारा धरातल पर किए गए कार्यों पर बनी एक लघु फिल्म दिखाई गई, साथ ही सांसद प्रदीप कुमार सिंह द्वारा एलईडी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

लघु फिल्म के जरिए सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयास से अररिया लोकसभा क्षेत्र में बीते पांच वर्षों में किए गए सर्वांगीण विकास कार्यों को दिखाया गया। जिसमें सड़क, रेल सेवा, शिक्षा, पीएम मोदी की योजनाएं व जनकल्याण के क्षेत्र में सांसद का अनेकों काम दिखा। 400 किमी सड़क एवं 185 पुल का निर्माण पूर्ण हो गया वही 400 किमी सड़क एवं 212 पुल का निर्माण प्रगति पर है, इसके आलवे जिला में जगह- जगह सड़कों का जाल बिछाने के दिशा में सांसद ने अनेकों सड़कों का आधारशिला रखा है। अररिया से गलगलिया तक 110 किमी नई रेल लाईन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पीएम मोदी के योजनाएं का भी लाभ अररिया में काफी लोगों तक पहुंचाया जा चुका है, जिसमें 2,00,000 लोगों का आयुष्मान कार्ड, मुद्रा योजना के तहत जिले के 16346 लाभार्थियों को 132.57 करोड़ राशि दी गई। जल जीवन मिशन के तहत जिले के 73 वार्डों में 28160 घरों तक बीते पांच वर्षों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाया गया है। उज्ज्वला योजना के तहत जिले में 441191 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। गरीब कल्याण योजना के तहत जिले में 27,99,367 लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अबतक 3,24,459 शौचालय का निर्माण कार्य किया गया। पीएम आवास योजना के तहत जिले में 2,05,245 आवास बनकर तैय़ार हो चुका है। जिले में 2.5लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 6000 रुपये की सालाना राशि मिल रहा है। जनधन योजना के तहत जिले में 2,41,546 खाता खोले गए। प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना के तहत 9500 महिलाओं को लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला में 1200 सोलर लाईट, 39 हाई मास्ट लाईट लग जाने से रात के समय उस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को अंधेरा से मुक्ति मिली है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों काम किए गए। जिसमे जिले में पॉलिटिकनिक कॉलेज एवं इंजिनीयरिंग कॉलेज समेत कई सरकारी विद्यालाओं मे प्रयोगशाला के साथ पेंटिंग व खेलकुद की व्यवस्था कराई गई। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजनाओं एवं सांसद निधि द्वारा किये गए कार्य को इस लघु फिल्म के जरिए दिखाया गया।

लघु फिल्म देखने पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मैं राजनीति में सेवा करने आया हूँ और मैं हमेशा अररिया और अररिया के लोगों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रयासरत हूँ। मेरी महत्वकांक्षा सिर्फ और सिर्फ अररिया का भला करना है। फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, मुखिया राजेश सिंह, मुखिया अशोक यादव, एससी – एसटी मोर्चा के नगर अध्यक्ष संजीव कुमार पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अकेला, महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, लाल झा, रंजीत दास समेत कई स्थानिय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहें।

अररिया के लिए जीता हूँ और अररिया के विकास के लिए आगे भी प्रयासरत रहूँगा- सांसद

error: Content is protected !!