शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सम्मानित हुई निधि चौधरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किशनगंज बाल विकास निगम के तत्वधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कवयित्री सह शिक्षिका निधि चौधरी ने एकल काव्यपाठ के द्वारा श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शशि शर्मा ने पूरे कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन करवाया था।

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं एवं छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित थीं। इसी कड़ी के तहत निधि चौधरी द्वारा नारी जीवन पर एक से एक बेहतरीन रचनाओं की प्रस्तुति हुई। मैं ही दुर्गा भवानी हूँ कविता से तालिया बरस पड़ी। बताते चलें कि निधि बचपन से ही कविताएं लिखती हैं। और वर्तमान में सरकारी विद्यालय में शिक्षिका भी है।

और शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतरीन कार्य कर रही हैं। इनके द्वारा किये गए नवाचारों और शैक्षणिक गतिविधियों को आए दिन शोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर देखा जा सकता हैं। ऐसी महिलाएं समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सम्मानित हुई निधि चौधरी

error: Content is protected !!