किशनगंज :शहर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से निकाला गया फ्लैग मार्च

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सदर थाना अंतर्गत सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को एसडीपीओ गौतम कुमार, मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में सयुंक्त रुप से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च सदर थाना से निकाला गया शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला जिसमें अर्द्धसैनिक बलों में बीएसएफ के जवान भी फ्लैगमार्च में शामिल थे.

फ्लैगमार्च में शामिल अधिकारियों व जवानों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाह जैसे किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की गई. फ्लैगमार्च में प्रोबेशनर डीएसपी अभिनव भास्कर, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, रवि कुमार, अंकित कुमार, सूरज कुमार,अनु कुमारी,पल्लवी पटेल आदि शामिल थी.

वहीं सुरक्षा को लेकर एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार सुबह से ही शहर का मुआयना कर रहे थे. किशनगंज पुलिस पूरे जिले में ऐहतियातन सतर्कता बरत रही थी. एसपी सागर कुमार ने बताया कि एहतियातन जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई है. सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को विशेष रूप से गश्ती बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया है.

किशनगंज :शहर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से निकाला गया फ्लैग मार्च