Search
Close this search box.

रमजान नदी सफाई अभियान का सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ किया गया शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के देवघाट खगड़ा में रमजान नदी सफाई अभियान के तहत आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।मालूम हो की कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला भी शामिल हुए और उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया ।वही कार्यक्रम में सभी धर्मो के धर्मगुरुओं के द्वारा सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई और सभी ने रमजान नदी की सफाई का संकल्प लिया।

इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने कहा की यह काफी सराहनीय प्रयास है और सबसे पहले यह कोशिश की जाएगी की नदी के बंद चैनल को खोला जाए ।वही नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि रमजान नदी को मरीन ड्राइव की तरह बनाने का उनका सपना है।

वही कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप सहित अन्य लोगो ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है।इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार,निखत कलीम,देवेन यादव ,शमशुल हुदा,कमलेश शर्मा,संजय पासवान,विशाल कुमार उर्फ डब्बा,अंजार आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

रमजान नदी सफाई अभियान का सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ किया गया शुभारंभ

× How can I help you?