टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत कंचनबाड़ी में सोमवार को 12 वीं बटालियन एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक किया गया। इस दौरान कंचनबाड़ी के डाकुपारा गाँव में 12 वीं बटालियन कंचनबाड़ी एसएसबी कैंप के सहायक कमांडेंट शिवजी लाल ने ग्रामीण स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया।
जिसमें युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और ग्रामीणों की समस्या को सुना और उन्हे हल करवाने का आश्वासन दिया।इस दौरान यह भी चर्चा की गयी कि अपने गांव में तस्करी पर अंकुश लगाना है और अगर कोई अवैध गतिविधि होती है तो उसकी खबर एसएसबी से साझा करने की अपील की गई।समन्वय बैठक में सीमा की सुरक्षा,सीमा पार आवागमन,अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में जनसहयोग एवं एसएसबी और जनता के प्रति सुरक्षा की भावना रखना, सरकारी भवन,सार्वजनिक जल व्यवस्था सुचारू करने के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर एसएसबी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।