किशनगंज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स के सौजन्य से विगत रविवार से स्थानीय इंडोर स्टेडियम में चल रहे दो-दिवसीय निःशुल्क ओपन क्लासिकल प्राइजमनी शतरंज प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। इस महत्वपूर्ण शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले के होनहार उदीयमान शतरंज खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह चैंपियन घोषित हुए।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस प्रतियोगिता में पूर्व जिला चैंपियन खिलाड़ी अमन कुमार गुप्ता को दूसरा एवं प्रतिभावान बाल शतरंज खिलाड़ी ऋत्विक मजूमदार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इसके अगले स्थानों में क्रमशः रोहन कुमार, धान्वी कर्मकार, सूरज कुमार, दीपांकर बर्मन, जयब्रतो दत्ता, दृष्टि दीया प्रामाणिक, आयुष कुमार, सुरोनोय दास, हार्दिक प्रकाश, दृष्टि कुमारी, आयुष राज, प्रतीक कुमार साहा, आस्था केसरी, विवान जैन, दीपांशु कुमार, रमित जैन,देवराज सिन्हा, नितिन सिंह, श्रीजोय पाल, शरद बियानी,अनाया जैन, कुश दफ्तरी, कुशल दफ्तरी, अन्वेषा बनर्जी, मोहित झांवर, आयुष आनंद, रौनक साहा, मानव तामांग, रूही कुमारी, ग्रंथ जैन, आरव कुमार, आदित्य जैन एवं अन्य ने जगह बनाई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संघ के वरीय उपाध्यक्ष राकेश जैन एवं अन्य ने प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं को नगद राशि पुरस्कार-स्वरूप प्रदान किया। विजेताओं के बीच कुल 4000/- की पुरस्कार राशि वितरित की गई। इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह खेल बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए बहुत ही अच्छा है और इसमें उनकी एकाग्रता में भी वृद्धि होती है।