Search
Close this search box.

सुपौल :उधमपुर में किसान चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा उधमपुर में ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता छातापुर उत्तर मंडल अध्यक्ष मदन कुमार विश्वास ने की। कार्यक्रम का शुरुआत गौ पुजन एवं कृषि यंत्र पूजन के साथ किया गया।

चोपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नलिन जयसवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में किसानों के लिये चलाए गये योजनाओं में पशुधन के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन, एकीकृत बागबानी विकास मिशन, आयुष्मान भारत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, एस०ए० किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान रेल योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली सभी किसानों को 6 हजार रुपए प्रति वर्ष सहायता राशि, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं किसानों के लिए किए गए अन्य सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किए।

वहीं कार्यक्रम को संबांधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने कार्यकर्ताओं से निर्देश दिया कि आप घर-घर जाकर ये पता लगाये कि कहीं भी छोटा किसान सरकार के किसान सम्मान निधि योजना से वंचित न रह जाये तथा वंचित किसानों का पता लगाकर उसे किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलावें। वही कार्यक्रम को संबोधित करते जिला महामंत्री रामचन्द्र पौद्दार ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के किसान योजनाओं से किसानों को अवगत कराने की जानकारी दी। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के पूर्व महामंत्री नागेन्द्र झा, रामदेव मेहता, सत्य नारायण सिंह, शिवनारायण मंडल, भगवान दत्त मंडल, लाल प्रसाद मंडल, रामानन्द राय आदि थे।

सुपौल :उधमपुर में किसान चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

× How can I help you?