महिला दिवस पर पीएम ने दिया तोहफा, सांसद ने जताया आभार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में छूट मातृशक्ति का सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली लोक-कल्याणकारी निर्णय हैं- सांसद

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में छूट का निर्णय परिवारों को आर्थिक ताकत देगी- सांसद

अररिया /बिपुल विश्वास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बड़ी सौगात का ऐलान किया है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में ₹100 रुपए की छूट का निर्णय ल‍िया गया है। इस फैसले को मातृशक्ति का सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली लोक-कल्याणकारी सौगात बताते हुए अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिलेवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में दिए गए छूट के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ और इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ। महिला दिवस’के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए से मुक्त स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करेगा। इससे न सिर्फ नारी शक्ति का जीवन आसान होगा बल्कि, करोड़ों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा।

महिला दिवस पर पीएम ने दिया तोहफा, सांसद ने जताया आभार