किशनगंज/पोठिया
बिजली बिल के बकायेदारों पर बिजली विभाग का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है।शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बकाया बिजली बिल रखने वाले के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया हैं।
एसडीओ अमरजीत कुमार के निर्देश पर पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ प्रसाखा के कनीय विद्युत अभियंता आजाद कुमार ने कुल 25 उपभोक्ताओं का 1 मार्च से लेकर 6 मार्च तक के अंदर कनेक्शन काटा हैं।वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीओ अमरजीत कुमार ने बताया कि इस वर्ष मार्च माह में 7 करोड़ 2 लाख का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि जिस भी उपभोक्ता का 2 हजार से अधिक बिल होगा उनका कनेक्शन काट दी जाएगी।साथ ही जो व्यक्ति बिजली की चोरी करते पकड़े जाएंगे उनपर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।एसडीओ अमरजीत कुमार नें छत्तरगाछ प्रशाखा के सभी उपभोक्ताओं से अविलम्ब बिजली बिल जमा करने की अपील की है।