किशनगंज,07 मार्च।
जिला पदाधिकारी, किशनगंज तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एनआईसी कक्ष में आहूत की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा हिट एण्ड रन के मामले में पीड़ित व मृतक के आश्रित/परिजन के जीआईसी के पास लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निदेश दिया गया।
अब हिट एंड रन के चार मामले बचे हैं इसको जल्द निपटने का निदेश दिया गया।चौक चौराहे जहां ब्लैक स्पॉट है को चिन्हित कर वहां पर साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर आदि लगाने का निदेश दिया गया ताकि दुर्घटना को न्यून किया जा सके।
चेक पोस्ट पर लगे बेरिकेट को जल्द नवीकरण एवम् स्टीकर लगाने का निर्देश दिया गया ताकि रात में ठीक से दिखाई दे।
दुर्घटना एक ही जगह पर बार-बार होता है तो उसे क्राइम माना जाएगा इसमें जो भी संवेदक/शामिल होगा उसे जवाब देह माना जाएगा एवम् उस पर कार्रवाई भी करने का निदेश दिया जायेगा।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, यातायात प्रभारी, एवम् अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।