Search
Close this search box.

किशनगंज :राजद विधायक ने सड़को का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पौआखाली/रणविजय

ठाकुरगंज के विधायक सऊद आलम ने आज एक साथ कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। ठाकुरगंज प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से लेकर पश्चिमी क्षेत्र तक कुल आठ अलग अलग स्थानों में विभिन्न मद की राशि से विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।

इस दौरान ग्राम पंचायत छैतल के वार्ड संख्या बारह स्थित आमटोला गांव में बिहार राज्य परियोजना नवार्ड से करीब साढ़े पांच करोड़ राशि की लागत से निर्माणाधीन आरसीसी ब्रिज के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम उपरांत बताया कि चुरली, पटेसरी, छैतल, तातपौआ, राजागांव और खारुदह में 25 से 30 करोड़ की लागत से सड़क और पुल पुलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ है।

विधायक सऊद आलम ने कहा कि चैतल पंचायत के आमटोला में ब्रिज का निर्माण हो जाने के बाद एक बड़ी आबादी का जुड़ाव एनएच 327 ई फोरलेन मार्ग से हो जाएगा। इस दौरान राजद नेता बेचैन यादव, पूर्व मुखिया साबिर आलम, शाहनवाज अहकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थें।

किशनगंज :राजद विधायक ने सड़को का किया शिलान्यास

× How can I help you?