टेढ़ागाछ/किशनगंज। मनोज कुमार
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर बीडीओ गन्नौर पासवान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी 12 पंचायत के आवास सहायक एवं सुपरवाइजर शामिल थे। बीडीओ श्री पासवान ने सभी कर्मी को लक्ष्य के अनुसार मुख्यमंत्री आवास योजना पूर्ण करने की चेतावनी देकर कार्य को गति देने की बात कही उन्होंने बताया कि टेढ़ागाछ के 12 पंचायत में कुल 253 लोगों को मुख्यमंत्री ग्राम आवास योजना का लाभ दिया गया है।
उन सभी आवास लाभुकों को पहले किश्त की राशि दी गयी है। जिसमें से 40 लोगों ने आवास का काम शुरू कर दिया है। बीडीओ ने सभी पंचायतों के संबंधित कर्मियों को आदेश दिया है कि अपने-अपने पंचायत में जाकर लाभुकों को जागरुक कर अभिलंब आवास बनाने की दिशा में सफल प्रयास में जुट जाएं अन्यथा की स्थिति में संबंधित लोगों कर विभागीय कार्रवाई होगी।इस दौरान बीडीओ गनौर पासवान ने बताया 253 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास का प्रथम किस्त की राशि दी गयी है।जिसपर अभी निर्माण कार्य प्रगति पर है।