बहन से मिलने जा रहा था मृतक युवक
किशनगंज/प्रतिनिधि
जिला मुख्यालय से सटे गाछपाड़ा पंचायत के झारबाड़ी कब्रिस्तान के पास एक सड़क दुर्घटना में एक 16 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वही दुर्घटना में एक और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक युवक का नाम मंजर आलम जो गाछपाड़ा पंचायत के लोहा डांगा गांव का निवासी था। वहीं, घायल युवक का नाम राहील आलम पिता मोहम्मद नासिर काला सिंघिया पोठिया प्रखंड का निवासी है।
बताया जाता है कि गाछपाड़ा पंचायत के झारबाड़ी से टेउसा पंचायत की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक मंजर अलम की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल ही अपनी बहन का शादी दिलाकर विदा किया था और आज वह नव विवाहित बहन को देखने के लिए उनके ससुराल जा रहा था कि इसी दौरान दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने संरक्षण में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं गाछपाड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मतेबुल हक, सरपंच वासी असगर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुबारक हुसैन, पूर्व मुखिया नूर मोहम्मद उर्फ भुट्टो सहित अन्य दर्जनों लोग मौके पर पहुंचकर पीड़ित को सांत्वना देने में जुटे रहे।