Search
Close this search box.

अररिया :बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर में महाशिव रात्रि पर चार पहर पूजा का होगा आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का होगा शुक्रवार को चार पहर पूजा


जिले के प्रसिद्ध गायकों के द्वारा काली मंदिर में रात भर होगा भजन कीर्तन

भक्तो के द्वारा अर्पित दुध,दही,घी व मधु से होगा अभिषेक

अररिया /बिपुल विश्वास

विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर से महाशिवरात्रि को लेकर चार पहर पूजा किया जायेगा।पूजा को लेकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।साथ ही पुरी रात जिले के प्रसिद्ध गायको द्वारा भजन किर्तन का आयोजन किया जायेगा।शुक्रवार की रात्रि में बाबा खड्गेश्वर नाथ का विशेष श्रृंगार किया भी जाएगा। इसके साथ ही रात भर जिले के प्रसिद्ध गायक कलाकार के द्वारा जागरण का आयोजन भी किया जाना है।

इसके अलावा भोले बाबा का चार पहर पूजा भी किया जाएगा। इसकी जानकारी मां खड्गेश्वरी  के साधक नानू बाबा ने देते हुए बताया कि शुक्रवार को भोला बाबा का रात्रि में बाबा खड्गेश्वरनाथ का चार पहर पूजा किया जायेगा।पहला पूजा रात्रि के 11 बजे गाय की कच्चा दूध से किया जाएगा। दूसरा पूजा रात्रि 12 बजे दही से, तीसर पूजा रात्रि दो बजे शुद्ध घी से।

जबकि चौथा पूजा सुबह सुबह चार बजे मधु से किया जाएगा। इसके बाद आरती व पुष्पांजलि किया जाएगा। जिसकी लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

बाबा ने यह बताया कि काली मंदिर को महाशिवरात्रि को लेकर आकर्षक रूप से सजाया गया है। मान्यता है कि भक्तों के द्वारा दिया हुआ दुध, दही, घी व मधु अपने-अपने नाम से देते हैं। जहां भक्तों के द्वारा दूध, दही, मधु व घी से बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का नानु बाबा द्वारा चार पहर पूजा किया जाता है।

अररिया :बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर में महाशिव रात्रि पर चार पहर पूजा का होगा आयोजन

× How can I help you?