किशनगंज /प्रतिनिधि
सदर थाना की पुलिस ने हलीम चौक के समीप फरवरी माह में हुई एक घर में चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर मो अरमान हलीम चौक के समीप का रहने वाला है। पुलिस ने रविवार की रात हलीम चौक के पास से गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल बरामद किया है। दरअसल फरवरी माह में हलीम चौक दर्जीबस्ती निवासी नईमदीन खान के घर में चोरी की घटना हुआ था।
घर में सभी सो रहा था इसी दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और चोरों ने घर से सामानों के साथ-साथ दो कीमती मोबाइल भी अपने साथ ले गया था वहीं गृहस्वामी के द्वारा चोरी की मामले को लेकर सदर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करवाया था इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जहाज शुरू किया और तकनीकी सेल के माध्यम से चोरी हुई मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है वही इस चोरी की घटना में शामिल एक और चोर का भी पुलिस को कुल्लू हाथ लगा है जल्दी अन्य चोर को भी गिरफ्तार करेगी। कोई मामले में गिरफ्तार चोर को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।