किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज-बहादुरगंज पथ स्थित ब्लॉक चौक के समीप 505 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर अररिया के जोकीहाट निवासी मुबारक आलम पिकअप वाहन पर 505 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।शराब बंगाल के दालकोला से खरीद कर अररिया ले जा रहे थे।
होली के मौके पर शराब को जोकीहाट में खपाने की मंशा था। उत्पाद विभाग के पूछताछ में कई और भी खुलासे किए हैं। जिसकी जांच में टीम जुट गई है। टीम में थानाध्यक्क्ष समरजीत सिंह के अलावे मो अफसर अली , जितेंद्र कुमार, इस्तियाक अन्य कर्मी शामिल थे। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया है।
Post Views: 638