किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज पुलिस के द्वारा मंगलवार से पुलिस सप्ताह मनाया जाएगा । 27 फरवरी से जिले के सभी थाना व पुलिस कार्यालय में बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जायेगा।एसपी डॉक्टर इनामुलहक मेगनु ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े।
इसी उद्देश्य से पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है।डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि अलग अलग तिथियों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमे 27 फरवरी को कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
पहले दिन सभी पुलिस अधिकारियों को डीजीपी वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।पुलिस सभागार में भी सभी पुलिस कर्मी जुटेंगे।वहां भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम होंगे।पहले दिन पोठिया प्रखंड में स्थित अरराबारी थाना व कोचाधामन प्रखंड में स्थित बिशनपुर थाना का उदघाटन किया जाएगा।
अरराबारी थाना में एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु व विशनपुर थाना का डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान उदघाटन करेंगे।29 फरवरी को ब्लड डोनेशन कैम्प आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।डीजीपी के वर्चुअल माध्यम से सम्बोधन में पोठिया थाना, बहादुरगंज थाना, टेढ़ागाछ , कोचाधामन, ठाकुरगंज सहित सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे।