अररिया /बिपुल विश्वास
नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर राजद व्यवसाई प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव मौजूद थें. इस मौके पर व्यवसाई प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने कहा 25 फरवरी से ‘जन विश्वास यात्रा’ के दूसरा चरण की शुरुआत हो रही है.जो 28 फरवरी को समाप्त होगा.
इसके साथ ही पूरी यात्रा के दौरान सड़क मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का उन्होंने अभिवादन किया जाएगा. आगामी 3 मार्च को महागठबंधन की ओर से पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘जन विश्वास रैली’ में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है.
श्री अग्रवाल ने कहा 25 फरवरी को तेजस्वी ‘जन विश्वास यात्रा’ के दूसरे चरण के लिए सबेरे पटना से निकले हैं और 28 फरवरी को पटना लौटेंगे.इस दूसरे चरण में आमसभा न होकर केवल रोड-शो होगा.26 फरवरी को सुपौल से त्रिवेणीगंज, अररिया, जोकीहाट, किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका में रात्रि विश्राम करेंगे. 27 फरवरी को बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखिसराय, मुंगेर, खगड़िया,महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे और 28 फरवरी को मधेपुरा, सहरसा,सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुरकमाल, बलिया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहां होते हुए पटना वापस लौटेंगे.उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन इस मौके पर पहुंचे इस को लेकर लगातार जनसंपर्क चलाया जा रहा है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे जिला लगातार जनसंपर्क चलाया जा रहा है.