मेला में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत उत्तरवाहिनी में रेतुवा नदी के तट पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर दस दिवसीय मेला का शुभारंभ शनिवार की अहले सुबह स्नान दान व पूजा अर्चना के साथ हो गई है।माघी पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा मंदिर में जल अर्पित करने के लिये पहुंचने लगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने विधिवत फीता काटकर मेला का उद्धघाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहा उत्तरवाहिनी मेला सैकड़ों वर्षों से माघी पूर्णिमा के अवसर पर यहाँ लगते आ रहा है।
यह मेला धार्मिक आस्था से जुड़ी है।यहाँ हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।इस मेला में इस बार भी दोनों समुदाय के लोग अपार श्रद्धा के साथ पहुंचने लगे हैं।
इस मौके पर दीनानाथ विश्वास,मिथिलेश कुमार विश्वास,अमर यादव,पप्पू कुमार,अनमोल, संतोष कुमार,मिट्ठू,विकास, मिंटू,अनमोल, पंकज,विजय, मनोज कुमार,विजय साह, वीरेंद्र यादव,हितेश कुमार, सूरज राम, मेला कांट्रेक्टर राजू विश्वास आदि दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।