किशनगंज में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के हलीम चौक में संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस मौके पर अतिथियों ने संत रविदास के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम में  मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  विभाग प्रचारक चंदन जी मौजूद थे जिन्होंने  रविदास जी  के जीवनी में प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का सभी से आग्रह किया ।

स्थानीय लोगों में इस मौके पर हर्ष का माहौल देखा गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री चंद्र किशोर राम ने बताया कि रविदास हमें अंधेरे से प्रकाश की ओर लेकर जाते है और जीवन में विपरीत परिस्थितियों के साथ लड़ना सिखाते हैं।इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को तिलक भी लगाया साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया ।

इस मौके पर  गुलशन राम ,लक्ष्मण पासवान, सोम शाह विभाग कार्यवाहक सुखदेव कुमार, जिला संघ संचालक अमरचंद यादव ,लक्ष्मी नारायण शर्मा ,जिला बौद्धिक प्रमुख मनीष ठाकुर ,विश्व हिंदू परिषद जिला महामंत्री संजय सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील तिवारी, मोहन राम ,गोपाल राम ,राजू राम,राजन राम,प्रदीप रविदास , जगदीश राम , आशीष कमर,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

किशनगंज में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती

error: Content is protected !!