Search
Close this search box.

लाभार्थी संपर्क कार्यशाला का हुआ आयोजन,मोदी सरकार के कामकाज को जन-जन तक पहुंचाएंगे कार्यकर्ता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मोदी जी के संदेश के साथ सांसद ने जिला में हुए विकास कार्यों की जानकारी देने हेतू जारी किया कैलेंडर

मिशन 2024 के लिए भाजपा की तैयारी तेज, कार्यशाला का आयोजन कर दिया गया जीत का मंत्र

अररिया /बिपुल विश्वास

 जिला भाजपा कार्यालय अररिया में जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में  लाभार्थी संपर्क अभियान  कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ जिला भाजपा परिवार सभी मंत्री, महामंत्री, उपाध्यक्ष, लोकसभा संयोजक, विस्तारक, मंडल अध्यक्ष के साथ सैकड़ों सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए। 

कार्यशाला में पटना से विशेष प्रशिक्षण देने आए बिहार प्रदेश भाजपा के कार्यालय मंत्री राधामोहन शर्मा ने कार्यकर्ता को विगत दस वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किया गए विकास कार्य को गांव – गांव जाकर लाभार्थी को प्रधानमंत्री का पत्र सौंपते हुए शाब्दिता सत्य के साथ बताना है।

 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के अंदर सैकड़ों सड़कों का निर्माण हुआ। जिस तरह से प्रधानमंत्री माननीय मोदी के नेतृत्व में 2014 से अबतक शिक्षा , स्वास्थ्य में देश के 25 करोड़ लोग जीवन स्तर के मामले में गरीबी से नीचे आए है। जिस तरह से पिछले 10 वर्षों में  माननीय प्रधानमंत्री की सरकार ने रामराज्य के मार्ग पर चलकर भारत को विश्वगुरु और आत्मनिर्भर बनाया है।

 चंद्रयान 3 , महिलाओं को 33 % आरक्षण समेत माननीय श्री नरेद्र मोदी जी के नेतृत्व मेंअनेकों कार्य किए हैं।कार्यशाला में मोदी जी की गारंटी की जानकारी देते हुए  माननीय मोदी जी को पुनः इसबार 400 से अधिक सीट देकर पुनः प्रधानमंत्री बनाने की   दिशा में कार्य किया जाए। 

कार्यशाला में उपस्थित सांसद ने पत्रकारों को बताया कि यह कार्यशाला मोदी जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, साथ ही इस मौके पर सांसद ने बीते 5 सालों में अररिया में किये गए विकास कार्यों का कलेंडर भी कार्यकर्ताओं को बांटा गया है ताकि जनता के बीच अररिया में हुए विकास कार्यों की जानकारी मिल सके।

वहीं इस कार्यशाला में सरल ऐप, नमो ऐप व आम लोगे तक पहुंचने का प्रशिक्षण भी दिया गया। 

इस आयोजित कार्यशाला में लोकसभा संयोजक समरनाथ सिंह, विस्तारक पारसनाथ साह, जिला प्रभारी लक्खी महतो, पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव, देवयंती यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा के साथ जिला भाजपा के  सभी विधानसभा विस्तारक, मंत्री, महामंत्री, उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री के साथ सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे.

लाभार्थी संपर्क कार्यशाला का हुआ आयोजन,मोदी सरकार के कामकाज को जन-जन तक पहुंचाएंगे कार्यकर्ता

× How can I help you?